कौन होगा बिहार का CM के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने…, राहुल गांधी के बिहार आगमन को लेकर कहा…

पटना: बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से एक्टिव हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के केंद्रीय नेतृत्व का भी पूरा ध्यान बिहार पर है। एक तरफ जहां एनडीए ने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में अभी खींचतान चल रही है। महागठबंधन के सहयोगी दल तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बता रही है तो कांग्रेस में इस बात पर दो गुट में नजर आ रहा है। CM CM CM CM 

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 7 अप्रैल को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। मामले को लेकर न्यूज़ 22स्कोप से खास बातचीत में बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा ही बिहार आते रहते हैं। वे फिर से बिहार आ रहे हैं, यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन करेंगे। राजेश कुमार कहा कि कांग्रेस एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है और कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के साथ नेतृत्व संवाद करते रहता है।

यह भी पढ़ें – BJP में हिम्मत है तो वापस ले ‘वक्फ संशोधन बिल’, RLJP ने ‘सौगात-ए-मोदी’ को लेकर कह दी बड़ी बात…

CM कौन होगा यह अभी जरूरी नहीं…

बिहार में कांग्रेस की मजबूती को लेकर काम किया जा रहा है और जल्दी ही बिहार में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में होगी। वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी के सवाल को लेकर राजेश कुमार ने कहा कि यह आने वाले समय की बात है। अभी इस पर बात करना सही नहीं होगा। हमलोग कार्यकर्ताओं और नेताओं से विचार विमर्श कर रही है। कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में जो भी निर्णय सामने आएगा उसके हिसाब से हमलोग चुनाव उतरेंगे।

इसके साथ ही राजेश राम ने महागठबंधन से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी के रूप में बताये जाने को लेकर कहा कि यह अभी जरूरी नहीं है कि हम निर्णय लें कि CM कौन होगा। हमलोग मिलकर चुनाव लड़ने और संविधान विरोधी ताकतों को सत्ता से हटाने की बातों पर ध्यान दे रहे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें –    Bihar में बाहर आया 30 वर्ष पुराने घोटाले का जिन्न, सरकार वापस लेगी 950 करोड़ रूपये…

पटना से अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img