रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से अपने दायर स्पेशल लीव पिटिशन याचिका को वापस ले लिया है। न्यायाधीश सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से पक्ष रखते हुए उनकी अधिवक्ता प्रज्ञा बघेल ने याचिका वापस लेने की कोर्ट से आग्रह किया, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
Highlights
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल गये जेल, इतने दिन रहेंगे जेल में बंद……
झारखंड हाईकोर्ट और पीएमएलए की विशेष अदालत के फैसले को दी थी चुनौती हेमंत सोरेन ने
हेमंत सोरेन की ओर से दायर इस याचिका में झारखंड हाईकोर्ट और पीएमएलए की विशेष अदालत द्वारा खारिज याचिका को चुनौती दी गई थी। हेमंत सोरेन ने इस याचिका के माध्यम से कोर्ट को बताया था कि झारखंड में बीते दिनों हुए बजट सत्र में शामिल होने के लिए उन्होंने पीएमएलए की विशेष अदालत और झारखंड हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी।
ये भी पढ़ें-Hazaribagh से पकड़ाया शराब का जखीरा, बिहार में……
लेकिन कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी और याचिका को खारिज कर दिया। जिसके बाद सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को याचिका दाखिल की थी और हाईकोर्ट और पीएमएलए की विशेष अदालत के फैसले को चैलेंज करने के साथ-साथ आगामी विधानसभा विधानसभा सत्र में शामिल होने की इजाजत मांगी थी।