डिजिटल डेस्क : जसप्रीत बुमराह ने अचानक छोड़ा सिडनी का मैदान, आखिर क्यों…। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबले यानी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद से अचानक भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैदान छोड़ दिया है।
लंच के बाद बुमराह मैदान पर नजर नहीं आए। इस बीच जसप्रीत बुमराह को टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। इस दौरान वह टीम इंडिया की मैच जर्सी में भी नहीं थे और ट्रेनिंग किट पहना हुआ था। आशंका है कि उन्हें चोट लगी है और उसी की जांच के लिए बाहर गए हैं।
बीसीसीआई ने बुमराह के अचानक मैदान छोड़ने पर नहीं दिया बयान
बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराहस्कैन के लिए अस्पताल गए हैं। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। बीसीसीआई ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। सिडनी में चल रहे मुकाबले में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है।
वह इस सीरीज में अभी तक के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं लेकिन खेल के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अचानक मैदान छोड़ दिया है। बुमराह ने दूसरे दिन के पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी की और 1 सफलता भी हासिल की लेकिन लंच के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसने भारतीय फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।
सिडनी ग्राउंड से बाहर गए बुमराह के किसी शारीरिक दिक्कत में होने की है आशंका…
बता दें कि दूसरे दिन लंच के बाद भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर मैदान से बाहर जाते दिखे। इसके कुछ देर बाद उन्हें वॉर्म अप जर्सी में मैदान से बाहर पार्किंग की ओर जाते देखा गया। फिर वह मेडिकल टीम के डॉक्टर के साथ एक गाड़ी में बैठकर मैदान से बाहर चले गए। माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह किसी दिक्कत में हैं. इसके अलावा ग्राउंड के बाहर हुए एक कार में भी देखा गया। उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद जसप्रीत बुमराह को कोई चोट लगी है और उन्हें टीम स्टाफ के साथ स्कैन के लिए भेजा गया है। इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। बीसीसीआई ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।