अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग को लेकर ग्वालियर में क्यों गरजे राहुल गांधी ?

जहां एक ओर अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी देश-विदेश में चर्चा बटोर रही है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी अंबानी की शादी पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अंबानी के प्री-वेडिंग पर तंज सकते हुए कहा कि- अंबानी के यहां शादी हो रही है. लोग वहां पर सेल्फी खिंचवा रहे हैं और आप लोग यहां भूखे मर रहे हैं.

आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच चुकी है.राहुल गांधी ने ग्वालियर की जनता को संबोधित किया और कहा कि-  ‘अब राहुल गांधी जो बोल रहा है, वो कैसे दिखा सकता है…टीवी पर दिखेगा कि अंबानी जी के बेटे की शादी हो रही है. धूमधाम से शादी हो रही है, दुनिया भर के लोग आ रहे हैं, सेल्फी ली जा रही है और आप लोग यहां पर भूखे मर रहे हो.’

राहुल गांधी ने ग्वालियर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर भी कई सवाल उठाए. राहुल गांधी ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में पाकिस्तान से दोगुनी बेरोजगारी है. भारत में बंग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा बेरोजगारी है.

Share with family and friends: