रिपोर्टः विवेक रंजन/ न्यूज 22स्कोप
पटनाः बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मणिपुर हिंसा मामले पर कहा कि भाजपा के लोगों से पूछना चाहिए कि क्यों हालात का जायजा लेने मणिपुर नहीं जा रहे हैं. मणिपुर में एनडीए की सरकार है, लेकिन हालात का जायजा लेने ना तो गृह मंत्री न प्रधानमंत्री, ना ही कोई उनका प्रतिनिधि जा रहा है. जब बिहार में लाठीचार्ज होती है तो जांच के लिए कमेटी बना देते हैं. मणिपुर में इतने लोग मर रहे हैं, लेकिन कोई जांच की कमेटी नहीं बनाई गई. उनको उसकी चिंता करनी चाहिए. अपने समय में जब लाठीचार्ज होता है, तब चिंतित हो जाते हैं. जब मणिपुर में लोग मर रहे हैं, तो उसके लिए जांच भेजने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं. बिहार में जांच कमेटी बना देते हैं. आज तक जेएनयू पर कमेटी नहीं बनी. किसानों पर लाठीचार्ज हुआ. उस पर कमिटी नहीं बनी. महिलाओं पर लाठीचार्ज हुआ उस पर कमेटी नहीं बनी. भाजपा के लोग तो सिर्फ और सिर्फ राजनीति करते हैं.