Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

पत्नी का प्रेमी ही निकला पति की प्रेमिका, मुकेश हत्याकांड का खुलासा

मुकेश हत्याकांड का खुलासा

Dhanbad- मुकेश हत्याकांड का खुलासा – धनबाद पुलिस ने मुकेश कुमार पंडित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.

पुलिस के दावे के अनुसार व्यवसायी की हत्या की वजह उसकी पत्नी का उसके पति के दोस्त के साथ का प्रेम प्रसंग था.

यह चाहत इतनी गहरी थी कि उसने अपने प्रेमी उज्जवल शर्मा के साथ मिलकर इस हत्याकांड की पटकथा लिख डाली.

दरअसल व्यवसायी मुकेश अपने व्यवसाय को विस्तार देने के लिए काफी मशगुल रहता था.

इसके कारण नीलम में एक खालीपन बनता जा रहा था.

वह इस खालीपन को कहीं और से भरने की कोशिश कर रही थी.

पति का दोस्त था उज्जवल 

उज्जवल उसके पति का दोस्त था. अक्सर वह घर पर आया करता था.

इसी बीच उसका झुकाव उज्जवल की ओर बढ़ता गया.

वह रात दिन उसी के सपने देखने लगी.

बात इतनी बढ़ गयी कि अब दोनों को एक दूसरे के जीना मुश्किल लगने लगा. दोनों की रात करवट बदलते गुजरने लगी.

आखिरकार दोनों ने इस कांटे को निकालने का निर्णय ले लिया.

पत्नी का प्रेमी बना पति की प्रेमिका 

बचपन का दोस्त उज्जवल ने बड़े ही शातिर तरीके से मुकेश के खिलाफ सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया.

लड़की बन कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया.

हनी ट्रैप का शिकार बनाया और एक दिन मिलने के बहाने दामोदरपुर स्थित मैदान में बुलाया.

मर्द से औरत बने उज्जवल के प्रेम में फंसा मुकेश नियत समय पर मैदान में आ पहुंचा.

और मौका देख उज्जवल ने मुकेश को गोलियों से छलनी कर दिया. इस हत्या के बाद जिले में काफी बवाब हुआ.

लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये, लेकिन महज 8 दिनों में इस हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने  दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट- राजकुमार 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe