बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा, इशारों में बोले नीतीश

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ मैं कभी नहीं जाऊंगा.

ये बातें उन्होंने इशारों-इशारों में कही. नीतीश कुमार ने बीजेपी का नाम लिए बिना ही कहा कि

जीवन भर कभी उन लोगों के साथ नहीं जाएंगे. जहां हैं वहीं से मिलकर बिहार और देश की तरक्की करेंगे.

उक्त बातें समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही.

cm nitish 1 22Scope News

सीएम नीतीश ने इंजीनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित नरघोघि पहुंचे, जहां सीएम नीतीश कुमार ने

इंजीनियरिंग कॉलेज का फीता काटकर उद्घाटन किया. सीएम ने बिहार के छात्रों को बड़ी सौगात दिया है.

9.60 एकड़ क्षेत्रफल में तकरीबन 88 करोड़ की लागत से निर्मित इस कॉलेज में

मुख्य प्रशासनिक भवन समेत, छात्र-छात्राओं के छात्रावास के साथ ही अन्य

कई भवनों का निर्माण किया गया है. महाविद्यालय में असैनिक अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण,

यांत्रिक अभियंत्रण समेत कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग कोर्सेस में 300 सीट पर पढ़ाई होगी.

college 22Scope News

बीजेपी के खिलाफ जमकर किया हमला

सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला किया.

सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी के लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि 2017 में महागठबंधन का साथ छोड़कर उनके साथ चले गए थे, लेकिन अब लौट आए हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ समाज में झगड़ा लगाने का काम कर रही है.

उसे देश के विकास से कोई लेना देना नहीं है.

नीतीश ने खुले मंच से एलान कर दिया कि अब वे जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी को सीएम ने किया याद

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि किसी तरह से झगड़ा बढ़ जाए कि

सब लोग परेशान हो जाएं. मेरे बारे में आजकल बीजेपी वाला सब तरह-तरह का बात बोलते रहता है.

बीजेपी के लोग भूल गए हैं कि जब साथ में थे तो 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे.

उस समय अटल बिहारी बाजपेयी ने केंद्र की सरकार में मुझे मंत्री बनाया. उस समय केंद्र सरकार ने तीन-तीन विभागों का जिम्मा सौंपा था. लालकृष्ण आडवाणी हो, चाहे मुरली मनोहर जोशी सभी ने देश के विकास के लिए बहुत काम किया.

इनलोगों को विकास से कोई मतलब नहीं है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के असली नेता अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी थे.

2013 में जब लालू प्रसाद के साथ चले गए तो केस किया, लेकिन कोई मामला नहीं बना.

अब फिर जब लालू के साथ चले गए हैं तो केस कर रहा है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी के लोग किस तरह का काम करते रहते हैं. नीतीश ने कहा कि अब जीवन में कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. सभी समाजवादी एक साथ रहेंगे और बिहार के साथ साथ देश का भी उत्थान करेंगे. आज जो लोग केंद्र में बैठे हैं विकास से उनको कोई मतलब नहीं रह गया है.

बीजेपी वाले अनाप-शनाप बोलते रहते हैं

नीतीश कुमार बोले कि मेरे बारे में आजकल बीजेपी वाले तरह-तरह का बात बोलते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी या चाहें मुरली मनोहर जोशी सभी ने देश के विकास के लिए बहुत काम किया, लेकिन आज जो लोग केंद्र में बैठे हैं विकास से उनको कोई मतलब नहीं रह गया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज पटना देश का सबसे पुराना संस्थान है. मैं इसका छात्र रहा हूं.

रामजानकी मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवनों का सीएम ने किया निरीक्षण

जनसभा के समाप्ति के बाद इंजीनियरिंग महाविद्यालय के ठीक बगल में राम जानकी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को बताया कि कार्य को युद्ध स्तर कर इसे मार्च-अप्रैल 2023 तक इसे उद्घाटन किया जाएगा.

रिपोर्ट: सुनील कुमार

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img