क्या जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, महापौर व नगर आयुक्त ने आउट फॉल संरचना का किया निरीक्षण

छपरा : महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा शहर में बुडको द्वारा बने आउट फॉल संरचना का निरीक्षण किया गया। मानसून को देखते हुए मुख्य नाले के पानी का निकासी सही से हो रहा है कि नहीं, उसमे बने हुए छोटे नालों को उसमे जोड़ा गया हैं कि नहीं इन सब बातों को ख्याल से निरीक्षण किया गया। नमामि गंगे के द्वारा जो आउट फॉल संरचना बन रहा है उसका भी निरीक्षण किया गया। ताकि उस आउट फॉल संरचना में अन्य नालों को भी जोड़ा जा सके और शहर को जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी।

आपको बता दें कि निरीक्षण भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक, गरखा ढाला, गांधी चौक से मेवालाल चौक, मेवालालचौक से रावल टोला, दलदली बाजार, मौना मिश्रा टोली और जगदम कॉलेज वाले रोड से लेकर ब्राह्मपुर तक सभी मुख्य नालों एवं छोटे नालो का निरीक्षण किया गया। महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा कहा गया कि जो आउट फॉल संरचना बन रहा है उसमें सभी नालो को जोड़ना है। अगर सभी नालों का उस आउट फॉल संरचना मे निकासी नहीं हो पा रही है तो इसके अतिरिक्त आउट फॉल संरचना का निर्माण कराने के लिए बुडको एजेंसी को निर्देशित किया गया।

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी मुख्य नालों की सफाई अभी पूर्ण नहीं हो पाई है उसे अतिरिक्त मानव बल, मशीन लगाकर सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम मे महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नगर आयुक्त सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सत्येंद्र पाठक, सहायक अभियंता राज श्री, राहुल कुमार सिंह, कनीय अभियता अभय कुमार, नवीन कुमार, कार्यपालक अभियंता और बुडको एजेंसी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा छपरा, पिता-पुत्र की हुई मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img