रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। सत्र को लेकर विधानसभा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। विधानसभा में इस दौरान करीब 1000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेगें। सत्र के दौरान विधानसभा की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। यह सब चाक-चौबंद हाल फिलहाल में देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित संसद भवन में सुरक्षा में चूक को लेकर किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश
मालूम हो कि संसद भवन के अंदर कुछ युवक दर्शक दीर्घा से फांदकर अंदर आ गए थे। जिसके बाद वहां पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया था। अब इसको लेकर झारखंड विधानसभा में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इसके मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने अधिकारियों के साथ सत्र की तैयारी को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि विधानसभा में उसी को पास दे जिससे वे भली-भांति परिचित हो। बिना इजाजत के किसी को भी विधानसभा परिसर में एंट्री न दिया जाए। सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने पूरे परिसर की जांच की तथा सुरक्षा इंतजाम का भी जायजा लिया।