मोतिहारी : पूर्वी चंपारण से इस समय की बड़ी खबर है। पीपरा थाना की महिला दारोगा आभा कुमारी पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगा है। ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर मामला उजागर होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, महिला दारोगा आभा पर आरोप है कि वह एक केस में बेल दिलाने के लिए फोन पर ही सौदेबाजी कर रही थी। आरोप है कि उन्होंने घूस के रूप में कपड़ा और नकद राशि की मांग की। पूरी बातचीत ऑडियो रिकॉर्डिंग में कैद हुई है।
परिवादी द्वारा शिकायत व्हाट्सएप पर भेजी गई थी – SP स्वर्ण प्रभात
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि परिवादी द्वारा शिकायत व्हाट्सएप पर भेजी गई थी। मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए गए। महिला दारोगा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वादी की पहचान गुप्त रखने हेतु ऑडियो साझा नहीं किया जा रहा है। भ्रष्ट पदाधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पूर्वी चंपारण पुलिस का यह कदम स्पष्ट संदेश दे रहा है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार पर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े : जन सुराज के धरना में पहुंचे मनीष कश्यप, देखने को मिला धक्का-मुक्की व तू-तू मैं-मैं…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights