संदेहास्पद स्थिति में रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मिला महिला का शव

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 24 वर्षीया रूणा देवी का शव अपने ही घर में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ही गोपालपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लटकते के शव को नीचे उतारा। प्रारंभिक जांच प्रक्रिया की गई। शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल नवगछिया मे पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। मृतका के भाई ऋषि कुमार के आवेदन पर सुराल पक्ष के पति विजय शर्मा सहित अन्य लोगों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप मे प्राथमिक की दर्ज की गई है।

आवेदन में लिखा है कि दहेज को लेकर मेरी बहन को लगभग छह वर्षों से पति विजय शर्मा घर के अन्य सदस्य मारपीट करते थे। रात में ही मेरी बहन ने फोन किया। कहा पति विजय शर्मा और घर के अन्य सदस्य हमारे साथ मारपीट की है। लगता है यह लोग मुझे जान से मार देंगे। जानकारी देर शाम मिली। सुबह बड़ी मकनपुर पहुंचे तो बहन की मृत्यु हो चुकी थी।

घरेलू विवाद में कई बार हो चुकी है पंचायती

मायके पक्ष के परिजनों ने बताया कि बताया कि 2016 ईस्वी में शादी किए थे और शादी के बाद से घरेलू कलह सुलह करने पंचायती भी की गई। घटना के बाद ग्रामीणों में एक चर्चा जोरों से चल रहा था कि मृतिका के पति अवैध संबंध था। जिस कारण हत्या हुई है। वही उसके भाई ने भी बयान में अवैध संबंध की बात कही है। वही गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतिका के भाई के आवेदन के आलोक में दहेज को लेकर हत्या करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी पति विजय शर्मा की गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस हर एक बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है।

https://22scope.com/gun-roared-again-in-navagachia-one-killed/

अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Share with family and friends: