रजौली (नवादा) : रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से 300 मीटर पहले एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया। वहीं स्कॉर्पियो का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Highlights
घायल महिला की पहचान पटना के अनीसाबाद के रूप में हुई है
अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. स्नेहल कुमारी ने बताई कि घायल महिला की पहचान पटना के अनीसाबाद निवासी राजकुमार रजक की 40 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी के रूप में हुई है। घायल महिला के दाहिने कंधे में अधिक चोट लगी थी, जिसको लेकर चिकित्सक द्वारा एक्सरे करवाने की सलाह दी गई। किंतु अस्पताल परिसर में बिजली नहीं रहने के कारण पीड़ित महिला को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। वहीं एक्सरे ऑपरेटर ने बताया कि अस्पताल में मौजूद डिजिटल जेनरेटर द्वारा एक्सरे मशीन का लोड नहीं उठा पाता है। घायल महिला का दायां हाथ टूटा हुआ पाए जाने पर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया।
परिवार के साथ कोलकाता जा रही थी महिला
वहीं घायल महिला की बेटी रिंकी कुमारी ने बताई कि अपने परिवार में रहे विशाल कुमार, सूरज कुमार, स्वीटी कुमारी एवं तीन बच्चों के साथ वो पटना से कलकत्ता जा रही थी। इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनके वाहन स्कॉर्पियो संख्या बीआर 01 एचवाई 0491 में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान अगले सीट पर बैठी बिंदु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। दुर्घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार रिंकी कुमारी ने ट्रैक्टर चालक परसा गांव निवासी रवि राजवंशी को पकड़ ली, जबकि ट्रैक्टर में सवार रहे अन्य लोग भागने में सफल रहे।
यह भी देखें :
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गई
घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही गश्त में रहे पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर वाहनों को हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। ताकि सड़क को खाली करवाकर यातायात को सुचारू रूप से वाहन का आवागमन हो सके। वहीं ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद अग्रतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़े : पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी, नवादा पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार…
अनिल कुमार की रिपोर्ट