Saturday, August 9, 2025

Related Posts

दो जिस्म एक जान, अपनी जिंदगी एक साथ बिताने पर अड़ी हैं पटना की दो लड़कियां

दो जिस्म एक जान, अपनी जिंदगी एक साथ बिताने पर अड़ी हैं पटना की दो लड़कियां

Patnaदो जिस्म एक जान- राजधानी पटना में श्रेया घोष और तनिष्क श्री नाम

की दो लड़कियां एक साथ रहने पर अड़ी है.

जबकि परिजन दोनों को अलग करने पर अड़े हैं.

श्रेया घोष का कहना है कि हम दोनों ही बालिग है, हमारी उम्र 18 प्लस है, कानूनी रुप से भी हम

अपना निर्णय ले सकते हैं, लेकिन हमारे परिजन इस बात की इजाजत नहीं दे रहे हैं.

दूसरी ओर तनिष्क श्री ने भी कहा है कि हम दोनों साथ-साथ रहना चाहते हैं,

लेकिन मेरे परिजन मुझे अपने साथ ले जाने पर अड़े हैं.

यहां हम दोनों अपनी मर्जी से हैं, हम दोनों के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गयी है.

यदि मेरे परिजन मुझे अपने साथ में ले जाने में सफल हो जाते हैं तब मेरे दोस्त की जान को खतरा हो सकता है.

मेरे परिजनों की ओर से मेरे दोस्त की जान को खतरा हो सकता है.

अब तक इस मामले में पुलिस का कोई पक्ष नहीं आया है. देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या निर्णय लेती है.

फिलहाल दोनों लड़कियों के इस फैसले से पटना जैसे शहर में हलचल मच गयी है.

रिपोर्ट-शक्ति

जीजा-साली को लगा प्रेम रोग, हुए फरार

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe