Women’s T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी हो गया है। यह विश्व कप बांग्लादेश में खेला जाएगा। इसका पहला मैच 3 अक्टूबर को होगा। वहीं 17 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल सिलहट में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। 20 अक्टूबर को फाइनल ढाका में होगा।
Women’s T20 World Cup:
इस विश्व का पहला मैच 3 अक्टूबर को ढाका में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। वहीं भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ सिलहट में होगा। इसके बाद भारत का मुकाबला 6 अक्टूबर को सिलहट में पाकिस्तान से, 9 अक्टूबर को क्वालिफायर-1 से और 13 अक्टूबर को सिलहट में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
भारत ग्रुप-ए में है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और क्वालिफायर-1 है। वहीं ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालिफायर-2 हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार खिताब जीता था। यह उसका रिकॉर्ड छठी बार खिताब था।