Sunday, September 28, 2025

Related Posts

लगातार हो रहे रेल हादसों पर रोक लगे: इसलिए पटरियों की पूजा

हाजीपुर : देश में लगातार हो रहे रेल हादसों से डरे वैशाली जिले मे भगवानपुर के ग्रामीणों ने रेल पटरी की पूजा एवं आरती की।

लोगों का कहना है कि लगातार हो रहे रेल दुर्घटना के कारण यात्री मर रहे हैं।

आज हम लोगों ने बाबा विश्वकर्मा एवं भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और भगवान की शरण में जाकर कहा कि हे भगवान अब आप ही सहारा है।

अब आप ही रेल दुर्घटना से बचा सकते हैं। अब आप ही के शरण में हम आए हैं।

हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर रतनपुर के माता भवानी के समीप पत्थर पर रखकर पूजा अर्चना की गई।

पूजा पंडित मदन मोहन आचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe