Yodha Trailer Release: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें जबरदस्त मार-धाड़ है। सिद्धार्थ आतंकवादियों के साथ मार-धाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं। ये फिल्म देशभक्ति पर आधारित मानी जा रही है।
Yodha Trailer Release: 15 मार्च को सिनेमाघरों में
सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। इसका प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ और राशि खन्ना के अलावा दिशा पाटनी भी हैं। ट्रेलर में दिशा पटानी की भी छोटी-सी झलक देखने को मिली है।
Yodha Trailer Release: जबरदस्त मार-धाड़
2 मिनट 49 सेकंड के इस ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा आतंकवादियों के साथ जमकर मार-धाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा ट्रेलर में सिद्धार्थ एक्शन के साथ-साथ राशि खन्ना के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Highlights

