Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

होली पर यूपी पुलिस की ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ ठुमके देखे आपने ?

लखनऊ : होली पर यूपी पुलिस की ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ ठुमके देखे आपने ?। होली पर पूरे यूपी में जुमे की नमाज और होली खेलने वालों के बीच की तनातनी को संभालने को पूरे समय रही मुस्तैदी के बाद पुलिस वाले भी होली की मस्ती में जमकर डूबे।

केवल यही नहीं, रंगों में सरोबार हुए और पारंपरिक तौर पर बाराबंकी पुलिस लाइन में कीचड़ की होली खेली गई। इसमें सिपाही, मुंशी और दारोगा ही नहीं तमाम आईपीएस समेत जिलों के कप्तान भी ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ के बजते संगीतमय गीत पर जमकर मस्ती में ठुमकते देखे गए।

हालांकि पूरे समय सभी जिलों के पल-पल के हालात पर लखनऊ कंट्रोल में खुद DGP प्रशांत कुमार कैमरे से निगरानी करने में तल्लीन रहे ताकि कहीं किसी का पर्व-त्योहार खराब ना हो या उससें कोई खलल ना पड़े।

CM Yogi आदित्यनाथ के होली और रमजान माह के जुमे की नमाज की निर्बाध रूप से संपन्न कराने के क्रम में पुलिस वालों की ड्यूटी के बाद उत्सव की मस्ती की तस्वीरें काफी मनोरंजक और रोमांचपूर्ण हैं।

‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ पर लगे ठुमके

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार जिस संवेदनशील बरेली जनपद से लोकसभा में रिकार्ड 8 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उसी बरेली ने इस बार होली के उत्सव के ठीक बाद वाले दिन शनिवार को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्टाफ के होली उत्सव मनाने पर पूरे देश का ध्यान आकृष्ट किया है।

इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई हैं। हुआ यूं कि बरेली में आज पुलिसकर्मियों की होली का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बीते शुक्रवार को होली और जुमा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद अब शनिवार को पुलिसकर्मी अपने लिए समय निकालकर इस रंगों के त्योहार का आनंद उठाते दिखे।

बरेली पुलिस लाइन में इस अवसर पर विशेष तैयारियां की गईं, जहां सभी अधिकारी और जवान एक साथ इकट्ठा हुए और पूरे जोश के साथ होली खेली। होली के इस आयोजन में एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

पुलिस लाइन से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का काफिला बस में रवाना हुआ और सबसे पहले डीएम रविंद्र कुमार के आवास पहुंचा। वहां गुलाल उड़ाकर और रंगों से सराबोर होकर होली खेली गई। उसके बाद सभी आईजी आवास पहुंचे। वहां पहले से ही भव्य आयोजन की व्यवस्था की गई थी।

डीजे की धुन पर माहौल और भी रंगीन हो गया जब SSP अनुराग आर्य समेत तमाम पुलिसकर्मी नाचने लगे। ‘ये देश है वीर जवानों का…’ और ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ जैसे गानों के डीजे पर बजते ही खूब डांस हुआ। ढोल की थाप पर पुलिस अधिकारियों ने भांगड़ा किया और हर कोई इस जश्न में झूमता नजर आया।

SSP अनुराग आर्य ने सिर पर हैट लगाकर “तेरी आंख्या का यो काजल…” गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिससे पूरा माहौल रंगीन हो उठा। उनके साथ एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी थिरकते हुए होली का आनंद लिया।

बरेली में होली पर रंग में सरोबार होकर नृत्य करते एसएसपी अनुराग आर्य।
बरेली में होली पर रंग में सरोबार होकर नृत्य करते एसएसपी अनुराग आर्य।

 ‘चुनरी में परफ्यूम लगा दे…’ पर भी जवानों संग झूमे अफसर

रंगों और मस्ती से भरे इस आयोजन में ‘चुनरी में परफ्यूम लगा दे…’ और ‘होली खेले रघुवीरा…’ जैसे गीतों पर भी पुलिसकर्मी जमकर झूमे। पूरे माहौल में उमंग और जोश देखने को मिला, जहां हर कोई अपने कर्तव्य को निभाने के बाद सुकून और खुशी के इन पलों को संजोने में मग्न था।

बरेली की ही भांति लखनऊ से सटे बाराबंकी पुलिस लाइन में होली के अगले दिन शनिवार को रंगों का अनोखा नजारा देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने अपनी परंपरा को निभाते हुए पूरे जोश और उल्लास के साथ होली मनाई।

ड्यूटी के दौरान आम जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों ने एक दिन बाद अपनी बारी का इंतजार खत्म किया और जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। इस दौरान जिले के अफसर भी वहां मौजूद रहे। होली पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने के बाद पुलिसकर्मी अगले दिन खुद के लिए यह समय निकालते हैं।

यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जहां पहले त्योहार की शांति बनाए रखने के लिए वे पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते हैं और फिर निश्चिंत होकर रंगों के इस पर्व का आनंद लेते हैं। इस बार भी पुलिस लाइन में खास तैयारियां की गई थीं, ताकि सभी पुलिसकर्मी बिना किसी बाधा के इस खुशी को मना सकें।

बरेली में कमिश्नर आवास पर होली
बरेली में कमिश्नर आवास पर होली

इस खास मौके पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह में शामिल हुए। पुलिस लाइन में ढोल-नगाड़ों की धुन पर सभी अधिकारी और जवान झूमते नजर आए।

इस दौरान सभी ने अपनी वर्दी और पद की औपचारिकता को भूलकर आपसी भाईचारे के साथ रंगों में सराबोर होली मनाई। रंग-गुलाल के साथ-साथ कीचड़ से होली खेलने की भी परंपरा रही है, जिसे निभाते हुए पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर कीचड़ डाला और पूरे उत्साह के साथ पर्व की मस्ती में डूब गए।

यह आयोजन न सिर्फ उनके लिए मनोरंजन का जरिया बना बल्कि यह उनके कर्तव्य के बाद मिलने वाले आनंद का प्रतीक भी रहा।

बरेली में होली उत्सव मनाते पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी
बरेली में होली उत्सव मनाते पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी

छिपे स्टाप के दरवाजे पर लगे नारे – तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी…

बाराबंकी से तनिक अलग बरेली में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्टाफ के होली का उल्लास अलग मिजाज लिए हुए था। हुआ यूं कि बरेली में शनिवार को इस उल्लास के दौरान शुरुआत में रंगों से बचने के लिए कुछ अधिकारी अंदर ही छिपे रहे।

लेकिन SSP अनुराग और एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों के साथ दरवाजे पर नारेबाजी शुरू कर दी—’तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी…!’ उसके बाद छिप रहे अधिकारी बाहर निकल तो फिर सबने मिलकर रंगों की होली खेली।

बरेली में होली खेलते एसएसपी अनुराग आर्य
बरेली में होली खेलते एसएसपी अनुराग आर्य

होली की मस्ती सिर्फ पुलिस लाइन तक सीमित नहीं रही। पुलिस अफसरों ने बस से DM और IG के आवास तक पहुंचकर रंग-गुलाल उड़ाया। इस दौरान SSP अनुराग आर्य ने “मेरा महबूब आया है…” गाना गाकर अफसरों को होली खेलने का न्योता दिया।

इस होली समारोह में पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए और सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन पुलिस महकमे के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने का शानदार अवसर साबित हुआ।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...