नौबतपुर : राजधानी पटना में जहां पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज के परिसर में सरेआम हर्षराज की पीट-पीटकर हत्या हुई तो दूसरी ओर पटना से सटे नौबतपुर इलाके में बुधवार की रात एक युवक की पीट-पीट कर सरेआम हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में है जो नौबतपुर सिल्वर टोला का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
दरअसल, मृतक सुधीर कुमार पटना के ओला कैब में ड्राइवर का काम करता था। वो अपने एक साथी के साथ घर लौट रहा था। तभी साबरचक के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट करने लगे। हालांकि इस घटना में केवल सुधीर को ही टारगेट कर मारपीट कर घायल कर दिया गया। जहां सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और आमलोग मौके पर पहुंचकर पहले घायल सुधीर कुमार नौबतपुर रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
हालांकि घटना में पुलिस ने मृतक के दोस्त सचिन कुमार को ही रास्ते में लेकर पूछताछ में जुट गई है। हालांकि घटना के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बिहार में मॉम लिंचिंग की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने का पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। घायल सुधीर कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे कारण आपसी रंजीश या पुराना विवाद सामने आ रहा है।
यह भी पढ़े : छात्र हर्षराज हत्याकांड : अमन कुमार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अवनीश कुमार की रिपोर्ट