Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ के लिए पटना में बदला ट्रैफिक रूट, जानिये…

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा को लेकर पटना में दो दिनों के लिए ट्रैफिक रूट बदला रहेगा। 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के सात बजे तक या यातायात सामान्य होने तक एवं 28 अक्टूबर को सुबह के दो बजे से लेकर सुबह के आठ बजे तक या यातायात सामान्य होने तक नियम लागू रहेगा। अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस, मरीज, शव वाहनों और छठ व्रतियों के वाहनों के लिए यह नियम लागू नहीं रहेगा।अशोक राजपथ पर यातायात परिचालन की व्यवस्था आपको बता दें कि कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज तक किसी भी प्रकार के...

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कैमूर : कैमूर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव में तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के सिवो गांव निवासी संजय कुमार सिंह का 17 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार बताया जाता है, जो अपनी मौसी के गांव आया हुआ था। बताया जाता है कि अक्षय अपने मौसेरे भाई के साथ तालाब में नहा रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार...

छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने घाटों किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बांका : छठ पूजा की तैयारी को लेकर बांका के जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है। इसी कड़ी में बांका के डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने तारा मंदिर छठ घाट और चांदन नदी छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद के सभापति बालमुकुंद सिंहा एसडीएम राजकुमार, सीओ प्रियंका कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे। डीएम ने सर्वप्रथम तारा मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया।DM ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई कराने को लेकर दिया निर्देश  इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक...

प्रेम-प्रसंग में प्रेमी ने मारी गोली, मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ युवक

नालंदा : सोमवार को नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के पीलीच गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दिन के उजाले में एक युवक ने घर में बैठी 20 वर्षीय युवती प्रीति कुमारी पर गोली चला दी। गोली युवती के छाती में लगी है।इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक भागने लगा। गांव वालों ने तुरंत उसका पीछा किया, जिससे घबराकर वह पास के एक गैस गोदाम के कार्यालय में जा छिपा। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, जबकि बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन उग्र भीड़ ने गैस गोदाम कार्यालय की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया। आरोपी को बाहर निकालकर भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को बचाने का भरसक प्रयास किया, परंतु सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने वह असहाय नजर आई। जब आरोपी बेहोश हो गया, तब जाकर ग्रामीणों ने उसे छोड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

वहीं इस मामलें में हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिलीच में एक युवती पर गोली चला है और पुलिस को यह बात पता चली की गोली मारने वाला युवक गांव से बाहर एक गोदाम में छिपा हुआ है। ग्रामीण युवक को घेरे हुए थे इसके उपरांत पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गोली मारने वाली युवक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पुतनिया गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस को भी भीड़ से युवक को बचाने में चोट लगी है। उपक्रमों की पहचान कर पुलिस से छापेमारी में जुट गई है। प्रथम दृष्टिया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल युवती को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस युवती से फर्द बयान लेने के प्रयास में जुट गई है।

यह भी पढ़े : किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजन ने कहा- दिमागी हालत नहीं थी ठीक

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजा कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

चाकूबाजी में एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चाकूबाजी में एक युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस कैमूर : कैमूर जिले में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी से एक युवक की मौत की...

चुनाव के समय जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 का मैगजीन...

जमुई : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मलयपुर थाना पुलिस और अर्धसैनिक बलों को गुप्त...

नकटी डैम में पानी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके...

नकटी डैम में पानी में तैरता मिला महिला का शव, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस जमुई : झाझा में मंगलवार को थाना क्षेत्र...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel