बाघमारा. बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोचरी बस्ती के ग्रामीण सड़क पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही पोचरी बस्ती निवासी 32 वर्षीय मेघलाल कुमार राय की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद घटना स्थल से चालक ट्रैक्टर ले कर भाग निकला।
बाघमारा में हादसे में युवक की मौत
घटना से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोश हो गये। इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर बरोरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझा भुझा कर शांत किया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की पत्नी आशा देवी ने घटना से संबंधित लिखित शिकायत बरोरा पुलिस को दी है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर खोनाठी रथटांड का बताया जाता है। फिलहाल बरोरा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। मृतक दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था। मृतक आपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया। वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Highlights