बेगूसराय : बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा है एक वीडियो एक तरफ जहां पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं बिहार में लागू शराबबंदी कानून की भी पोल खोल रहा है। वायरल वीडियो मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल पंचायत की बताई जा रही है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक किस तरह गजल की धुन पर हथियार का प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही साथ हाथ में शराब लेकर शराब का भी सेवन कर रहा है।
Highlights
पुलिस ने कहा- जल्द से जल्द युवक को गिरफ्तार कर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा अवैध हथियार रखने एवं इसकी नुमाइश करने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। पुलिस की तरफ से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इसके बावजूद असामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसे मामलों से परहेज नहीं किया जा रहा है।
यह भी देखें :
Viral Video के बाद भी युवक की नहीं हुई है गिरफ्तारी
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा लगातार शराबबंदी कानून पूर्णता सफल होने के दावे किए जा रहे हैं। आए दिन शराब के साथ लोगों के वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे तो कहीं ना कहीं शराबबंदी कानून की पोल भी खोल रही है। हालांकि वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़े : Train का दरवाजा नहीं खोलने से नाराज रेल यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
अजय शास्त्री की रिपोर्ट