Dhanbad- उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा है कि बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर से 28 दिसंबर आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में स्वास्थ्य और वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था रहेगी. शिविर में प्राप्त शिकायतों का बीडीओ और अंचल अधिकारी त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे.
इसके साथ ही राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नया राशन कार्ड स्वीकृत करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. अयोग्य राशन कार्डधारियों को अपना कार्ड सरेंडर करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. राशन कार्ड में त्रुटि का सुधार और डीलर के विरुद्ध शिकायतों का निराकरण किया जाएगा.
झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाना, मनरेगा के तहत नए जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में योजनाएं स्वीकृत करना, हड़िया बिक्री में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलो-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की जाएगी. 29 दिसंबर को राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने के अवसर पर रांची में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में इसका समापन किया जाएगा.
झारखंड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख चौक चौराहों, प्रखंडों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी. बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. साथ ही संध्या में न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
रिपोर्ट- राजकुमार