बोकारोः सिटी पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त कर रही थी इसी बीच सूचना मिली कि एक अपराधी किस्म का व्यक्ति पिठू बैग लिए हुए अवैध पिस्टल के साथ दूंदीबाग बाजार के समीप घूम रहा है जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
पुलिस ने युवक को खदेड़ कर पकड़ा
इसकी सूचना पाते ही टीम का गठन किया गया एवं गठित टीम कोऑपरेटिव कॉलोनी सेक्टर 2ए के पास पहुंची कि संदिग्ध युवक पर पुलिस की नजर पड़ी जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से भागने लगा। इसके बाद पुलिस उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- मुनेश्वर तिर्की ने गरीब वृद्ध असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से देसी पिस्टल तथा मैगजीन में लोडेड 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद युवक बिहार के छपरा जिले के मुकरेरा गांव निवासी नंदन सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह बताया गया है।
इसके खिलाफ छपरा के रिवीलगंज थाना में दो-दो कांड पहले से ही प्रतिवेदित है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया।

