करंट की चपेट में आने से युवक की गई जान

करंट की चपेट में आने से युवक की गई जान

नालंदा : बिहार थाना क्षेत्र के महल पर मोहल्ला में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय सुरेश राम का 35 वर्षीय पुत्र धनु उर्फ झन्नू राम है। मृतक के मामा विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद जब कुछ नहीं पता चला तो सुबह लोगों की नजर खेत में गिरा युवक पर पड़ा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिवार वाले को दिया। परिवार वालों को आशंका है कि पास में बिजली का तार गिरा हुआ था जिसके संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई है।

परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजती है। थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि परिवार वाले करंट लगने से मौत का कारण बता रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : DM ने SDO को बैंक प्रबंधक पर FIR करने का दिया आदेश

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजा कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: