Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

युवक ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर

रांचीः बाबूलाल मरांडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार कांके के रहने वाले सोनू तिर्की ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कांके थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन से जुड़ा है. सोनू तिर्की ने बाबूलाल मरांडी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

इधर, कांके थाना में हुए एफआईआर पर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ‘राजकुमार हेमंत सोरेन जी, सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और रांची में हम पर चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाये हैं. मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिए मैं आपका आभारी हूं.’

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...