नवादा : पटना हाईकोर्ट द्वारा 65 फीसदी आरक्षण को रद्द किए जाने के विरोध में युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा रिपोर्ट की प्रति जलाकर प्रजातंत्र चौक, नवादा के विरोध किया। जिसका नेतृत्व चन्दन कुमार चौधरी, युवा राजद जिला प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय जनता दल जिला प्रवक्ता नें किया। चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग घोर आरक्षण विरोधी है। हमें तो पहले से संदेह ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास था कि ये लोग दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के आरक्षण को बढ़ने से रोकने एवं समाप्त करने का प्रयास करेंगे। हमारी सरकार के जाति आधारित सर्वे को भी इन लोगों ने हर स्तर पर रुकवाने की भरसक कोशिश की थी।
छात्र राजद के नेताओं ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी मानसिकता के लोग हमेशा ही सामाजिक न्याय और आरक्षण संबंधित मामलों को किसी ना किसी माध्यम से अटकाने, भटकाने व लटकाने का कुचक्र रचते रहते है। कुछ लोग सामाजिक आर्थिक समानता के शुरू से ही कट्टर विरोधी है। बाबा साहेब अंबेडकर एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और संविधान से इनको नफरत है। हमने सरकार में रहते लाखों नौकरियां प्रक्रियाधीन की और आगामी नियुक्तियों में वंचित, उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्गों के लाखों अभ्यर्थियों को इसका लाभ भी मिलता। इसलिए आरक्षण की 65 फीसदी सीमा को अटका दिया गया है।
संविधान की 9वीं अनुसूची में डालने के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार को भेज दिया था।
उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर 2023 को पटना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में भी हमने इसे 9वीं अनुसूची में डालने का आग्रह किया था। लेकिन छह माह बीतने के बाद भी बीजेपी सरकार ने ऐसा नहीं किया। यह दर्शाता है कि बीजेपी जातिगत जनगणना और आरक्षण के खिलाफ है। समस्त लोकसभा चुनाव में हम निरंतर इसकी मांग करते रहे। हाइकोर्ट के फैसले के बाद बिहार सरकार अविलंब सुप्रीम कोर्ट जाए अन्यथा राजद सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। हमारी मुख्यमंत्री से भी मांग है कि वो लेकर सर्वदलीय डेलीगेशन के साथ प्रधानमंत्री से मिले ताकि हम पुरजोर तरीके से इसे 9वीं अनुसूची में डालने संबंधित अपनी बात रख सकें। विरोध प्रदर्शन में युवा राजद के कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : जिलाधिकारी ने किसान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अनिल शर्मा की रिपोर्ट