Youtube Down : माइक्रोसोफ्ट के बाद अब यूट्यूब पड़ा ठप, करोड़ों यूजर्स परेशान…

Youtube Down

Youtube Down

Technology : इस वक्त पूरी दुनिया सर्वर डाउन का दंश झेल रहा है। कुछ दिनों पहले माइक्रोसोफ्ट का सर्वर डाउन हो गया था जिसके कारण कंपनी के साथ-साथ कई लोगों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब खबर आ रही है कि यूट्यूब का भी सर्वर डाउन हो गया है।

Youtube Down : दोपहर 1 बजे से आ रही है परेशानी

यूट्यूब का सर्वर डाउन जिसके कारण करोडों यूजर्स यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूजर्स को यूट्यूब एप और विडियो देखने में काफी दिक्कतें हो रही है। यह परेशानी दोपहर 1 बजे के बाद से ही हो रही है। यूजर्स के मुताबिक यूट्यूब का होम पेज नहीं खुल रहा है। साथ ही साथ विडियो अपलोह होने में भई दिक्कतें आ रही है। हालांकि इसको लेकर कई यूजर्स ने रिपोर्ट भी किया है।

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: