पटनाः पुलिस को गोपालपुर थाना क्षेत्र से डकैती मामले में कुख्यात अपराधी संजीत उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
बताया जा रहा है कि एक महिला ने अपराधियों को 10 लाख रुपये होने की सूचना दी थी. लेकिन, अपराधियों के हाथ मात्र 1500 रुपये ही लगे. पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की बारदात में 6 लोग के शामिल रहने की बात सामने आई है.
संजीत उर्फ सुक्खा पंचवटी ज्वेलर्स से पांच करोड़ की डकैती मामले में भी आरोपी है. इस मामले में संजीत उर्फ सुक्खा फरार चल रहा था. घटना स्थल से बरामद मोटरसाइकिल से खुलासा हुआ कि इस लूट में अपराधी छोटू पासवान भी शामिल था. खबर देने वाली महिला से छोटू पासवान के नजदीकी संबंध होने का भी खुलासा हुआ है. छोटू पासवान ने संजीत उर्फ सुक्खा के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था.
पटना से रोबिन कुमार