आयकर विभाग की छापेमारी

झरियाः धनबाद जिले के झरिया में लक्ष्मीनिया मोड़ और चौथाई कुल्ही मोटिया पट्टी में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग अधिकारियों ने सुबह-सुबह लक्ष्मीनिया मोड़ में पिंटू अग्रवाल और चौथाई कुल्ही मोटिया पट्टी में रवि के घर पर की छापामारी की।

छापेमारी के दौरान सदस्यों से पूछताछ भी चल रही है। इस दौरान अहम दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Share with family and friends: