Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Patna : असामाजिक तत्वों ने साइबर कैफे में घुसकर की तोड़फोड़

पटना : राजधानी पटना की विधि व्यवस्था इस कदर खराब हो गई है अपराधी कहीं भी घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर की है. जहां असामाजिक तत्वों की शर्मनाक करतूत सामने आई है. चार-पांच की संख्या में असामाजिक तत्व साइबर कैफे में घुस गये और दुकानदार के कर्मचारी को अगवा कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

असामाजिक तत्वों का इतना से भी दिल नहीं भरा और दुकान में घुसकर उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. असामाजिक तत्वों ने बहाने बनाकर झूठा और मनगढंत आरोप लगाकर करतूत को अंजाम दिया. दुकान के कर्मचारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल घटना की सारी जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.

राजधानी की विधि-व्यवस्था इस कदर बढ़ गई है कि आज ही अपराधियों ने सचिवालय में विधानसभा के पास एक कारोबारी से 1 लाख 90 हज़ार लूट लिए. कंकड़बाग में चाय दुकानदार को गोली मार दी और अब शाम होते-होते कदम कुआं थाना क्षेत्र में साइबर कैफे में जमकर उत्पात मचाया.

सबसे बड़ा सवाल पटना पुलिस पर है, जो घटना की सूचना देने के बाद भी दुकान पर नहीं पहुंची. पीड़ित को थाने आकर आवेदन देने को कहा. इसी कदम कुआं थाना क्षेत्र में बिहार की सबसे बड़ी आभूषण डकैती कांड के अलावा होटल कारोबारी के घर में पिछले दिनों डकैती की बड़ी वारदात हो गई थी. लेकिन कदम कुआं थाने की पुलिस अपने हिसाब से काम करना चाहती है. ऐसे में पीड़ित लोग कहां जाएं यह समझ में नहीं आ रहा.

रिपोर्ट: शक्ति

ज्वेलरी दुकान में लूट

 

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe