दीपक हुड्डा ने खेली 104 रनों की विस्फोटक पारी
मालाहाइड : विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हुड्डा के शानदार शत की मदद से भारत ने
मंगलवार को डबलिन में सीरीज के दूसरे और अंतिम टी-20 मैच में
आयरलैंड को चार रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली.
दायें हाथ के बल्लेबाज दीपक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा
और वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
उन्होंने 104 रनों की अपनी शतकीय पारी के दौरान 57 गेंदों का सामना किया
जिसमें उन्होंने नौ चौके और छह छक्के शामिल हैं.
दीपक हुड्डा का अच्छा साथ संजू सैमसन ने निभाया, जिन्होंने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
संजू ने इस दौरान 42 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 176 रनों की दमदार साझेदारी निभाई. दोनों की पारियों की मदद से भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाए.
पांच विकेट खोकर आयरलैंड ने बनाए 221 रन
जवाब में आयरलैंड की टीम पांच विकेट खोकर 221 रन का स्कोर कर मैच हार गई. टीम के लिए कप्तान बालबर्नी ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरुआत से आक्रामक अंदाज अपनाया और शुरुआती पांच ओवर में बिना विकेट गंवाए 65 रन बनाए. बिश्नोई के पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर स्टर्लिंग छक्का जड़ने के प्रयास में बोल्ड हो गए. उन्होंने 40 रनों का योगदान दिया.
उमरान मलिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिया पहला विकेट
कप्तान बालबर्नी ने एक रन के साथ पना पचासा पूरा किया और पारी के 11वें ओवर की हर्षल की पहली गेंद पर चौका, फिर अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर वह बिश्नोई को कैच देकर पवेलियन लौट गए. इस बी उमरान मलिक ने टकर (05) को आउट करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया. आखिरी ओवर में आयलैंड को जीतने के लिए 17 रन चाहिए थे. उमरान दूसरी और तीसरी गेंद पर एडेर से चौका खा बैठे जिससे कप्तान हार्दिक की चिंता बढ़ गई. लेकिन उमरान ने फिर शानदार वापसी करके बिना कोई रन दिए मेजबानों को लक्ष्य हासिल करने नहीं दिया.