बेरमो (बोकारो) : गांधीनगर थाना क्षेत्र के बारिग्राम अंबेडकर चौक के पास दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में धनबाद निवासी ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार नोनिया ट्रक में ही फंस गया.
वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर से काटकर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया. जबरदस्त भिड़ंत में घायल ड्राइवर को सेंट्रल अस्पताल ढोरी पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक में चालक फंस गए. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : मनोज कुमार
