जमशेदपुर : भाजपा एससी मोर्चा : झारखंड की वर्तमान सरकार अनुसूचित जाति की ठगने का कार्य कर रही है.
यहां की सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए लागू योजनाओं को
अभी तक लागू नहीं किया है, जिसके कारण एससी समुदाय को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.
उक्त बातें भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही.
विधायक अमर बाउरी ने कहा कि 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा के जयंती
के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय दिवस देश भर में मनाए जाने की घोषणा की है.
इस मामले पर उन्होंने कहा कि विरोधी इसको राजनीतिक चश्मे से न देखे,
बल्कि ये प्रधानमंत्री के आस्था और सोच को दर्शाता है.
बता दें कि जमशेदपुर में आगामी 13 एवं 14 नवंबर को भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश
कार्यसमिति का आयोजन किया जा रहा है.
बैठक में अनुसूचित जाति से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की जाएगी.
इस संबंध में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
दो दिवसीय इस कार्यसमिति में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या
समेत कोल्हान के तमाम भाजपा के पूर्व विधायक सहित कई बड़े अनुसूचित जाति के नेतागन व कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कार्यसमिति बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना है.
रिपोर्ट : लाला जब़ी
जेपीएससी कार्यालय के समक्ष आज से झारखंड यूथ एसोसिएशन का आमरण अनशन