बालू कारोबारियों ने मुंशी को धोया, 8 गिरफ्तार

गढ़वाः रंका थाना के बुढ़ा परास से बांदु तक बन रहे पथ कालीकरण एवं पुल निर्माण कार्य के साइड इंचार्ज (मुंशी) रामनिवास दुबे के साथ शुक्रवार की रात प्रखंड प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित दो दर्जन बालू कारोबारियों ने मारपीट कर दी।

साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बालू गिराने के कारण हुई मारपीट

इनमें प्रमुख हेमंत लकड़ा, सुनील यादव (बरवाही), बबलू प्रसाद, तारकेश्वर सिंह, शेर अली अंसारी, विदेश गुप्ता, उत्तम कुमार रजक, जितन विश्वकर्मा शामिल हैं। घटना शुक्रवार की रात नौ बजे की है। साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे ने बताया कि बुढ़ा परास से बांदु तक कालीकरण पथ निर्माण के साथ पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।

22Scope News

इसी क्रम में बरदरी नदी पुल का निर्माण कार्य हो रहा है। इसमें बांदु-चुतरू तथा बरदरी गांव के बालू कारोबारी बालू गिरा रहे हैं। शुक्रवार की रात पुल निर्माण स्थल पर ट्रैक्टर से बालू गिर रहा था। इसमें प्रमुख हेमंत लकड़ा का भी 10 ट्रैक्टर बालू था। इसी क्रम में रात करीब 9 बजे प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित 20-25 लोग वहां पहुंचे।

प्रमुख ने अन्य लोगों के साथ की साईड इंचार्ज के साथ मारपीट

पहले बालू गिराने को लेकर आपस में तु-तु, मैं-मैं किया, इसके बाद प्रमुख हेमंत लकड़ा ने कहा कि वह ठेकेदार से बालू गिराने का बातचीत कर चुके हैं। दूसरा किसी का बालू नहीं गिरेगा। इसी बात को लेकर प्रमुख सहित अन्य लोगों ने साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- Big Breaking-रांची होटवार जेल का प्रभार लेने आ रहे जेलर का एक्सीडेंट 

सुबह साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे थाना पहुंचे और 10 नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share with family and friends: