Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Kairo : जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Kairo : ग्रामीणों में भारी...

सतीश शाह : हँसी के जादूगर का अंत, लेकिन उनकी यादें अमर रहेंगी

मुंबई, 25 अक्टूबर 2025: भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न की दुनिया में अपनी अनोखी हास्य-शैली से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 74 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम साँस ली। बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से किडनी से जुड़ी जटिलताओं से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत और प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया। हास्य कलाकारों की नई पीढ़ी के लिए सतीश शाह एक जीवित प्रेरणा थे — जिन्होंने कॉमेडी को क्लास में बदल दिया।सतीश शाह का अभिनय...

बालू कारोबारियों ने मुंशी को धोया, 8 गिरफ्तार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

गढ़वाः रंका थाना के बुढ़ा परास से बांदु तक बन रहे पथ कालीकरण एवं पुल निर्माण कार्य के साइड इंचार्ज (मुंशी) रामनिवास दुबे के साथ शुक्रवार की रात प्रखंड प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित दो दर्जन बालू कारोबारियों ने मारपीट कर दी।

साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बालू गिराने के कारण हुई मारपीट

इनमें प्रमुख हेमंत लकड़ा, सुनील यादव (बरवाही), बबलू प्रसाद, तारकेश्वर सिंह, शेर अली अंसारी, विदेश गुप्ता, उत्तम कुमार रजक, जितन विश्वकर्मा शामिल हैं। घटना शुक्रवार की रात नौ बजे की है। साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे ने बताया कि बुढ़ा परास से बांदु तक कालीकरण पथ निर्माण के साथ पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।

मारपीट 2 22Scope News

इसी क्रम में बरदरी नदी पुल का निर्माण कार्य हो रहा है। इसमें बांदु-चुतरू तथा बरदरी गांव के बालू कारोबारी बालू गिरा रहे हैं। शुक्रवार की रात पुल निर्माण स्थल पर ट्रैक्टर से बालू गिर रहा था। इसमें प्रमुख हेमंत लकड़ा का भी 10 ट्रैक्टर बालू था। इसी क्रम में रात करीब 9 बजे प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित 20-25 लोग वहां पहुंचे।

प्रमुख ने अन्य लोगों के साथ की साईड इंचार्ज के साथ मारपीट

पहले बालू गिराने को लेकर आपस में तु-तु, मैं-मैं किया, इसके बाद प्रमुख हेमंत लकड़ा ने कहा कि वह ठेकेदार से बालू गिराने का बातचीत कर चुके हैं। दूसरा किसी का बालू नहीं गिरेगा। इसी बात को लेकर प्रमुख सहित अन्य लोगों ने साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- Big Breaking-रांची होटवार जेल का प्रभार लेने आ रहे जेलर का एक्सीडेंट 

सुबह साइड इंचार्ज रामनिवास दुबे थाना पहुंचे और 10 नामजद तथा 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमुख हेमंत लकड़ा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Posts

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, एसपी...

Garhwa: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने...

Garhwa: जूते की जगह चप्पल पहनकर स्कूल आई छात्रा की शिक्षिका...

Garhwa: बड़गढ़ थाना क्षेत्र के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विद्यालय में पढ़ने वाली...

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार...

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel