नाव पलटने से 10 लोगों की मौत
Jamtara– बड़ाकर नदी में हादशा में नाव पलटने से 10 लोगों का नदी में डुबने की खबर आयी है.
इसके साथ ही दर्जनों लोग लापता बताये जा रहे हैं.
स्थानीय लोग 10 नाव लेकर डुबे लोगों की तलाश कर रहे हैं.
हादसे में कई बाईक भी डुब गया है, नदी किनारे आस-पास के गांव के लोग जुटे हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो लोग किसी तरह तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहें.
लेकिन कई लोग तैर कर निकलने में कामयाब नहीं हो सके.
वरीय पदाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना
मामले की जानकारी मिलते ही वरीय पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
स्थानीय लोग भी अपने स्तर से राहत कार्य में लगे हुए है.
स्थानीय प्रशासन को भी तत्काल राहत कार्य पहुंचाने का आदेश दिया जा चुका है.
15 से 17 लोग सवार थें नाव पर
बताया जा रहा है कि नाव में 15 से 17 लोग सवार थें, इस बीच तेज आंधी और बारिश के कारण नाव पलट गयी.
सभी नाव पर सवार होकर बरबेंदिया नदी घाट से जामताड़ा जा रहे थें.
रिपोर्ट- उज्जवल
इसे भी पढ़ें-
जंगल से नवजात बरामद, आदिवासी महिला ने लिया गोद
सदाबहार चौक में फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपति- प्रेम विवाह या जमीन विवाद!