पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल यानी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले के दौरे पर आए थे जहां से वे पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर अभी तक का सबसे कड़ा संदेश दिया है। जिससे आतंक के आका के साथ-साथ पाकिस्तान में भी खलबली मची हुई है। जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री मोदी मई महीने में दो बार बिहार का दौरा करने वाले हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने में करीब छह महीने का वक्त बचा है। इस बीच बड़े नेताओं का बिहार आने का सिलसिला जारी है।
Highlights
अगले महीने मई में बिहार का 2 बार दौरा कर सकते हैं PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले महीने मई में बिहार का दौरा दो बार हो सकता है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना दौरे पर आ सकते हैं। वे खेलो इंडिया समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे 30 मई को शाहाबाद में आ सकते हैं। शाहबाद के किस जिले में पीएम का कार्यक्रम हो यह तय किया जा रहा है। इसकी अधिक संभावना है कि पीएम का दौरान औरंगाबाद या सासाराम हो सकता है।
यह भी देखें :
प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बिहार BJP की कोर कमेटी की हुई बैठक
पीएम मोदी के संभावित बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में तय हुआ कि पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों को और तेज किया जाएगा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मेलन आयोजन हो रहा है। इन सम्मेलनों में पार्टी के राज्य व केंद्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश कमेटी का गठन होना है। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कमेटी में शामिल होने वाले नामों पर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे।
यह भी पढ़े : पहलगाम हमला : अंग्रेजी में बोलते हुए आतंकवाद पर विश्व को मोदी का बड़ा संदेश
विवेक रंजन की रिपोर्ट