पटना : राजद प्रदेश कार्यालय में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान पार्टी कार्यालय में तमाम नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने सरदार पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया. वहीं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिलाया गया.
मीडिया से बातचीत करते हुए रादज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. अब 2 नवंबर को जो परिणाम आएगा और जनता ने जो फैसला लिया है वो हमें मजूंर होगा. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने बताया कि जनता नीतीश कुमार के शासन से तंग आ चुकी है. कुशेश्वरस्थान हो या तारापुर दोनों जगहों पर जदयू की हालत खराब है. 2 तारीख को ये तय होगा कि नीतीश कुमार के अत्याचार की जीत होती है जनता की शालीनता की. गठबंधन टूटने के सवाल पर राजद प्रदेश अध्य्क्ष ने कहा कि बीजेपी और जदयू से लड़ने के लिए राजद ही सक्षम है.
रिपोर्ट : शक्ति
झामुमो का केन्द्रीय महाधिवेशन आज, 5 राज्य के 700 कार्यकर्ता होंगे शामिल