Ranchi. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है. हेमंत सरकार के निर्णय के अनुसार टाटा कंपनी को एक करोड़ तक के ठेके आदिवासी-मूलवासी को देने होंगे. 75 फीसद नौकरियां स्थानीय निवासियों को नौकरी देना होगा. आज हालात यह है कि करीबन डेढ़ सदी तक हमारी छाती पर लोहा चलाने के बाद अपना काम निकलते ही टाटा भागने की तैयारी में है.
झामुमो इस मुद्दे पर टाटा के खिलाफ जारी रखेगा. आदिवासी-मूलवासियों को टाटा दरकिनार नहीं कर सकती.
रिपोर्ट- शहनवाज