RABRI DEVI के एक और सुरक्षा गार्ड को किया गया निलंबित, रोहिणी आचार्य के…

RABRI DEVI

पटना: छपरा में चुनावी हिंसा के बाद सारण लोकसभा सीट से राजद की प्रत्याशी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसादी यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर लगातार शिकंजा कस रहा है। रोहिणी के साथ ही उनके साथ रहने वाले लोगों पर भी शिकंजा कस रहा है। छपरा चुनावी हिंसा के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सबसे पहले ये आरोप लगाया था कि लालू यादव और राबड़ी देवी के अंगरक्षक मीसा और रोहिणी के साथ घूम रहे हैं। उनके आरोप के बाद एसआईटी की टीम मामले की जांच में जुट गई।

जांच के दौरान अब रोहिणी आचार्य के साथ घूमने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के एक और अंगरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उक्त अंगरक्षक राबड़ी देवी का था लेकिन वह सारण प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूम रहा था। राबड़ी की सुरक्षा में लगे वैशाली जिला पुलिस के जवान आफताब आलम को वैशाली के एसपी हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया। वैशाली के एसपी ने रोहिणी आचार्य के साथ एक वीडियो के सामने आने के बाद यह कार्रवाई की है।

बता दें कि छपरा में चुनावी हिंसा के बाद अब राबड़ी देवी के दो अंगरक्षकों को निलंबित किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उनकी तैनाती पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा के लिए की गई थी लेकिन वे रोहिणी आचार्य के साथ मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RJD के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा- लालू प्रसाद यादव किसी भी स्थिति व परिस्थिति में BJP से नहीं किया समझौता…

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

RABRI DEVI RABRI DEVI RABRI DEVI

RABRI DEVI

Share with family and friends: