रांची. दीपावली को लेकर रिम्स और सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गयी है. रिम्स
में सेंट्रल इमरजेंसी, सर्जरी और आई विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
सेंट्रल इमरजेंसी में 10 बेड आरक्षित रखा जायेगा. वहीं, पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवा
के साथ-साथ अन्य दवाओं का स्टॉक रखने को कहा गया है. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ
ने कहा कि अस्पताल में पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. इधर, सदर अस्पताल प्रबंधन ने भी
दीपावली को लेकर तैयारी की है. एंबुलेंस के साथ ड्राइवर की तैनाती कर दी गयी है.
इसके अलावा स्किन और आई विशेषज्ञों को दीपावली के दिन अलर्ट रहने को कहा गया
है. अस्पताल में 10 बेड आरक्षित कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने
बताया कि हमारी ओर से पूरी तैयारी की गयी है. आवश्यकता पड़ने पर बेड की संख्या
बढ़ायी जायेगी. उन्होंने लोगों से भी पटाखा छोड़ते वक्त सावधानी बरतने की अपील की.