डिजीटल डेस्क : Chhattisgarh में एनकाउंटर में 10 नक्सली ढेर, एनकाउंटर अभी जारी। शुक्रवार को Chhattisgarh के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुरू हुए एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए हैं।
Highlights
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भेज्जी इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच एनकाउंटर अभी जारी है। मौके से एके-47, तीन ऑटोमैटिक गन, एसएलआर सहित भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। नक्सलियों की ओर से अब भी सुरक्षाबलों पर रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।

ओडिशा के रास्ते Chhattisgarh में दाखिल हुए थे नक्सली
बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली Chhattisgarh में दाखिल हुए हैं। उसके बाद नक्सलियों की तलाश में जवान जुटे थे।
उसी बीच, भेज्जी में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। तुरंत सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। इस जारी एनकाउंटर में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि उनके बरामद शवों से हुई है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।

जंगलों से घिरा है नक्सलियों से जारी एनकाउंटर वाला Chhattisgarh का यह इलाका…
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर जारी है, वह जंगल से घिरा है और आसपास पहाड़ हैं। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि यह एनकाउंटर जंगलों से घिरे कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के पास के घने क्षेत्र में जारी है।
बता दें कि अब पांच दिन पहले भी छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच बीते रविवार को एनकाउंटर हुआ था। उसमें 5 नक्सली मारे गए थे जिनमें 2 महिलाएं शामिल थीं। सुरक्षा बलों को उनके पास से एक इंसास, एक एसएलआर और 12 बोर की एक राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस की बरामदगी हुई थी।
साथ ही बीते रविवार को ही Chhattisgarh के बलरामपुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था। वहां सड़क किनारे करीब 4 किलो के आईडी टिफिन बम को सर्चिंग अभियान में जवानों ने डिफ्यूज कर दिया था।

एनकाउंटर पर सीएम विष्णुदेव साय बोले – नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम जारी…
इसी बीच शुक्रवार को जारी एनकाउंटर की सूचना मिलने पर Chhattisgarh के सीएम विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की। साय ने कहा कि –‘उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस्तर में शांति , विकास और प्रगति का दौर लौट आया है। …सुरक्षाबलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई…।
… Chhattisgarh से नक्सलियों का सफाया निश्चित है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाए के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे हैं’।