गुमला : विशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां दो नाबालिग बहनों के साथ 10 युवकों ने गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. इस संबंध में गुरदरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
प्राथमिकी के मुताबिक दोनों नाबालिग 15 और 14 वर्ष की है. दोनों शुक्रवार को अपने भाई के साथ जोभीपाठ में दशहरा मेला देखने गई थीं. लौटने के क्रम में ऊपर लोदा और चांपाकोना के बीच 10 युवक पहुंचे और दोनों लड़कियों को कब्जे में लिया और भाई को मारपीट कर भगा दिया. फिर 10 युवकों ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया.
जान बचाकर भागे भाई ने गांव पहुंचते ही इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण दोनों किशोरियों को खोजने निकले. ग्रामीणों को आता देख सभी युवक फरार हो गए. रविवार को परिजन संग पीड़ित लड़कियां थाना पहुंचीं और अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कराया.
मामले में झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा जब से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से राज्य में अपराधी घटना के साथ बलात्कार की घटना बढ़ता ही गया है. इस तरह की घटना आदिवासी महिलाओं के साथ अधिकतर घट रही है, और राज्य की सरकार मौनी बाबा बने हुए हैं. सरकार राज्य चलाने में पूरी तरह से अक्षम है.
वही राज्य सरकार को बचाव में उतरे झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि गुमला की घटना बहुत निंदनीय है. दोषियों को जल्द से जल्द राज्य सरकार पकड़ने का काम करेगी, लेकिन भाजपा इस पर राजनीति कर रही है. अपराधी तक कैसे पहुंचा जाए इस पर विपक्ष को सरकार को सुझाव देनी चाहिए. विपक्ष अगर स्वस्थ राजनीति करती है तो इसे लोकतंत्र मजबूत होता है.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह