Thursday, September 4, 2025

Related Posts

झारखंड में 10,592 सहायक आचार्यों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, 5 सितंबर को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे वितरण

रांची: झारखंड में लंबे समय से प्रतीक्षित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। शिक्षा विभाग की ओर से 10,592 चयनित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर, इन सभी को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह राज्य के हजारों अभ्यर्थियों के लिए रोजगार और सम्मान का बड़ा अवसर माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार विभाग ने सभी जिलों को 31 अगस्त तक काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया है, ताकि निर्धारित तारीख को किसी भी स्तर पर कोई समस्या न आए।

विषयवार चयन की स्थिति

इस नियुक्ति में छठी से आठवीं कक्षा तक के स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के पदों पर बड़ी संख्या में चयन हुआ है।

  • विज्ञान और गणित विषय: 1683 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

  • भाषा विषय: 1059 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

  • सामाजिक विज्ञान: 3033 उम्मीदवार चुने गए हैं।

वहीं, पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिए इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के पदों पर 4817 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हर जिले से चयनित एक-एक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। बाकी अभ्यर्थियों को उनके जिले में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के पूरा होने से राज्य में लंबे समय से खाली पड़े शिक्षकों के पद भर जाएंगे और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

शिक्षा व्यवस्था को मजबूती की उम्मीद

सरकार का कहना है कि इन नई नियुक्तियों से प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक पूरी होगी। खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बच्चों को पढ़ाई में निरंतरता मिलेगी। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और राज्य के शैक्षणिक स्तर को मजबूती मिलेगी।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe