कटिहार: जिले की कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित पवई पीरगंज के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस ने एक पिकअप वाहन से करीब 11 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.पंचायत चुनाव के पहले इस बड़े कारवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कोलासी थाना होते हुए एक शराब से भरा पिकअप वाहन गेड़ाबाड़ी चौक से गुजरने वाला है.तभी पुलिस ने वाहन चेकिंग चलाकर शराब से भरे पिकअप वैन को पकड़ लिया.
इस मामले में पूर्णिया के बेलौरी निवासी शराब तस्कर सोनू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि यह शराब का बड़ा खेप बंगाल से लाया जा रहा था तथा नवगछिया के टोल प्लाजा तक पहुंचाना था लेकिन इसी बीच गाड़ी को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में खपाने के मकसद से यह शराब का खेप लाए जाने की उम्मीद है.
रिपोर्ट-श्याम