कैमूर : कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए रविवार को गए 11 सैलानी पानी का बहाव तेज होने के कारण बीच में फंस गए। जिन्हें 14 घंटे रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।सभी सैलानी रोहतास के रहने वाले बताए जाते हैं।
कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने जानकारी देते हुए बताया कि करकतगढ़ जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट है और खूबसूरत जगह भी है। वहां दूर-दराज से लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। इसी दौरान रविवार को भी पिकनिक मनाने के लिए 300 से 400 की संख्या में टूरिस्ट गए हुए थे। जब पानी का जलस्तर बढ़ने लगा तो लोगों को सूचना भी दिया गया। सभी लोग बाहर भी निकल गए थे लेकिन यह जो 11 लोग थे इनका पिकनिक मानने वाला बर्तन बीच में ही रह गए। पुनः लेने के लिए गए तभी पानी का बहाव काफी तेज हो गया और बीच में एक टीला और पेड़ पौधे होने के कारण उसी के सहारे यह लोग खड़े हो गए।
यह भी देखें :
हम लोगों को रविवार की शाम चार बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद थाना और वन विभाग के द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कुछ नहीं कर सके। फिर इसको सूचना एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को दी गई। 14 घंटे रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित 11 सैलानियों को बाहर निकाल लिया गया। वहीं डीएफओ ने अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी एरिया है कभी भी पानी बढ़ सकता है। लोग पिकनिक मनाया जाए तो बीच नदी में न जाए। स्वास्थ्य उपकेंद्र चैनपुर के चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सभी 11 सैलानियों को चैनपुर थाने द्वारा स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया था। किसी को कोई प्रकार के दिक्कत नहीं है, सभी को जांच के बाद उन्हें भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : पुलिस ने अपहरण का किया पर्दाफाश, युवक की अपनी प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से मिलकर कराई हत्या
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट