cropped-logo-1.jpg

एम्स पटना का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया

Patna-एम्स पटना का 11वां स्थापना दिवस-

कार्यकारी निदेशक डॉ जी के पाल के नेतृत्व में एम्स पटना का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश भूषण सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

और ऑल इंडिया एम्स के डॉ बलराम भरगव के साथ

ऑल इंडिया अध्यक्ष एन के अरोड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया.

एम्स पटना का 11वां स्थापना दिवस पर मुख्य सचिव आमिर सुहनी रहें उपस्थित

मौके पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुहानी और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल भी उपस्थित रहें.

इस मौके पर पटना एम्स के डीएनए डॉ उमेश भदानी ने कहा कि

वर्ष 2012 में 25 सितंबर के दिन ही एम्स का उद्घाटन हुआ था.

इन 11 वर्षों में काफी  विकास हुआ है.

पटना एम्स के साथ ही हमारे ट्रामा सेंटर में भी भीड़ बढ़ी है.

मरीजों की बढ़ती संख्या  को देखते हुए डेढ़ सौ बेड का आईसीयू के लिए अलग से बिल्डिंग बनाया जा रहा है.  

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पटना एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर श्रीकांत भारती ने बताया कि रिसर्च का काम भी बेहतर हो रहा है. एम्स को और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार भी काम कर रही है और एम्स भी अपना कार्य बखूबी निभा रही है जो कमियां है उसे जल्द ही पूरा भी किया जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles