Sunday, July 27, 2025

Related Posts

मैया सम्मान योजना की 11वीं किश्त हुई जारी, लाभुकों के खातों में पहुँचे ₹2500, सत्यापन और पोर्टल शुरू होने का इंतजार जारी”

रांची : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना की 11वीं किश्त की राशि अब लाभुक महिलाओं के खातों में भेजी जानी शुरू हो गई है। हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2500 की सहायता राशि प्रदान की जाती है। जून माह की किश्त 20 जुलाई से विभिन्न जिलों में ट्रांसफर होनी शुरू हो चुकी है।

जून की राशि मिलनी शुरू, जुलाई की प्रतीक्षा
सरकार द्वारा फिलहाल केवल जून माह की राशि यानी 11वीं किश्त जारी की गई है। लाभार्थी महिलाओं के बीच यह चर्चा थी कि जून और जुलाई की दोनों किश्तें एक साथ ट्रांसफर की जाएंगी, लेकिन अभी केवल जून की ₹2500 राशि ही भेजी जा रही है। जुलाई की किश्त भी शीघ्र जारी होने की संभावना है।

सत्यापन कार्य अब भी जारी
राज्य के सभी जिलों में भौतिक सत्यापन का काम अभी भी जारी है। कई लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं, या सत्यापन पूर्ण नहीं हुआ है, जिस कारण उन्हें किश्त मिलने में विलंब हो रहा है। जिला उपायुक्तों द्वारा लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे आधार सीडिंग और भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा करें ताकि उन्हें बकाया राशि का लाभ मिल सके।

नई लाभार्थियों के लिए पोर्टल अब भी बंद
18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी युवतियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। योजना के तहत पात्र बनने वाली नई लाभार्थियों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिल रहा है क्योंकि सरकार का पोर्टल पिछले कई महीनों से बंद है। कई युवतियां अंचल कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

पिछली किश्त में 52 लाख महिलाओं को मिला था लाभ
हालांकि इस बार 11वीं किश्त से कितनी महिलाओं को लाभ मिला है, इसका स्पष्ट आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है। पिछली बार यानी 10वीं किश्त के दौरान करीब 52 लाख महिलाओं को योजना की राशि प्राप्त हुई थी। सत्यापन के कारण अपात्र लाभार्थियों की छंटनी जारी है, जिससे लाभुकों की कुल संख्या में कुछ गिरावट आ सकती है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक-दो दिनों में जिलावार लाभार्थियों की संख्या का विवरण सार्वजनिक किया जा सकता है।

सरकार की अपील: सत्यापन पूर्ण करें, लाभ सुनिश्चित करें
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री समेत अन्य जिलों के अधिकारी लगातार लाभार्थियों से अपील कर रहे हैं कि जिनका सत्यापन बाकी है या जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वे जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें। इससे न केवल उन्हें जून-जुलाई की किश्त प्राप्त होगी, बल्कि आगे की किश्तों में भी कोई बाधा नहीं आएगी।

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe