Ranchi-झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां अधिवेशन हरमू स्थित सोहराय भवन में किया जा रहा है. इस अधिवेशन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय पदाधिकारियों,संचालन मंडल का चुनाव किए जाने की संभावना है.
इस अधिवेशन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के लिए एक निश्चित समय पर महाधिवेशन किया जाना अनिवार्य है. झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड का एक महत्वपूर्ण राजनीतिक दल है. निश्चित रुप से इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उसके दिशा निर्दशों का पालन किया जा रहा है.
बता दें कि इस केन्द्रीय अधिवेशन में झारखंड के सभी पंचायतों के साथ ही दूसरे राज्यों से भी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और पार्टी की रुप रेखा को तय करेंगे. अगले तीन वर्षों की कार्ययोजना को तय की जाएगी.
रिपोर्ट-करिश्मा