Sunday, September 28, 2025

Related Posts

जनता दरबार में 14 फरियादी कोरोना पॉजिटिव, मुख्‍यमंत्री ने जताया दुख

पटना : मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में कुक समेत कई फरियादी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, खाना बनाने आए होटल मौर्या के 5 स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, अपनी समस्‍याओं के निदान की आस में जनता दरबार पहुंचे 14 फरियादी भी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही सभी संक्रमितों को तत्‍काल प्रभाव से क्‍वारंटीन कर दिया गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक से काफी बढ़ने लगे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण में वृद्धि ने शासन-प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

प्रदेश के पूर्व सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से जनता दरबार को बंद करने की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि यह राज्‍यहित में होगा. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए जीतन राम मांझी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से जनता दरबार का आयोजन बंद करने की मांग की है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्‍यान में रखते हुए माननीय मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि जनता दरबार कार्यक्रम फिलहाल स्‍थगित रखा जाए. यह राज्‍यहित में कारगर फैसला होगा.’

jitan ram tweet Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के साथ उनके परिवार के कई सदस्य, निजी सचिव और सुरक्षा गार्ड समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

रिपोर्ट : शक्ति

सैनिक स्कूल की परीक्षा देने आए 21 छात्र निकले कोरोना पोजेटिव

खादी मेला का डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन, खादी के प्रोत्साहन को लेकर कही ये बात

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe