कैबिनेट की बैठक में 21 प्रस्तावों पर मुहर, एमएसपी पर धान की खरीद के लिए 1552 करोड़ रुपये

Ranchi– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कूल 21 प्रस्तावों को  मंजूरी प्रदान की गई.

कैबिनेट ने कृषि अधीनस्थ सेवा नियमावली में संशोधन को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. साथ ही एमएसपी पर धान की खरीद के लिए 2021-22 के लिए 1552 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी दी गई. जबकि धान की खरीद के लिए एमएसपी की दर प्रति क्विंटल 2050 रुपये तय किया गया. राज्य के किसानों को खुशखबरी देते हुए 8 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है.  झारखण्ड राज्य कारा सेवा नियमावली  में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई. एनइसीएच लागू करने और मत्स्य निदेशालय सेवा नियमावली में संशोधन को स्वीकार किया गया. उच्च न्यायालय की अनुशंसा पर संजय कुमार सरोज की नियुक्ति निरस्त कर दिया गया. रूसा के अंतर्गत 14 अंगीभूत महाविद्यालय के लिए 56 करोड़ की मंजूरी प्रदान की गई.  जबकि देवघर को एक बड़ी सौगात देते हुए बारताण्ड से जरमुंडी तक सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ की राशि स्वीकृति प्रदान की गई.  हिंदुस्तान कॉपर के खनन पट्टे को 20 वर्षो का अवधि विस्तार किया गया. झारखण्ड उत्पाद सिपाही भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन 2022 के सरकारी कैलेंडर ओर सरकारी छुट्टियों को मंजूरी दी गई. 183 मदरसों के अनुदान भुगतान के लिए पूर्व के निर्देश में संशोधन किया गया.

केंद्रीय चयन परिषद ने सिपाही भर्ती के लिए किया शेड्यूल जारी

.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =